इस साल रेडमी अपना नया प्रीमियम डिजाइन वाला Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कम प्राइस रेंज में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो फोन के लुक को प्रीमियम बनता है। आज के समय स्मार्टफोन में कैमरे की अहम जगह बनी हुई है। इस स्मार्टफोन में 4K वीडियो निकालने के लिए सबसे बेहतरीन कैमरा दिया गया है। गेमिंग लवर के लिए सबसे बेहतरीन प्रोसेसर और डिस्प्ले स्मार्टफोन में मिलता है।
Display
Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन में अमोलेड का बेहतर इन 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलता है। जिसको प्रोटेक्ट करने के लिए कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन मिलता है इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1220×2712 पिक्सल का मिलता है जो इस डिस्प्ले की क्लेरिटी को एनहांस करता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 हॉर्स का मिलने वाला है उसी के साथ 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। Redmi Turbo 4 Pro का पंच होल डिस्प्ले मिलता है।
- 74 inch, AMOLED ScreenAverage
- 1220 x 2712 pixelsAverage
- 446 ppiAverage
- Corning Gorilla Glass Victus
- 144 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate
- Punch Hole Display
Camera
Redmi Turbo 4 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी करने के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। इसमें इस कैमरा में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं और 8 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी मिलता है।
प्राइमरी कैमरा की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कामेरा जो 4K वीडियो निकालने के लिए दिया गया है। इस कैमरा से 12160×8160 पिक्सेल के फोटोस निकाल सकते हैं ।
फ्रंट कैमरे की बात करें तो Redmi Turbo 4 Pro में 32 मेगापिक्सल का जबरदस्त सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए बनाया गया है इसमें जबरदस्त सेंसर भी मिलता है।
- 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OISAverage
- 4K @ 30 fps UHD Video Recording
- 32 MP Front Camera
Processor & Ram
Redmi Turbo 4 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एस एलिट प्रोसेसर मिलता है। जो गेमिंग और हैवी वर्क के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है। वही स्टोरेज की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन में 12 जीबी राम के साथ 256 जीबी मेमोरी भी मिलती है स्मार्टफोन की खासियत है अभी 12 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलती है जो हैवी वर्क के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है।
- Qualcomm Snapdragon 8s Elite Chipset
- Octa Core Processor
- 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAMAverage
- 256 GB Inbuilt MemoryAverage
- Memory Card Not Supported
Battery
Redmi Turbo 4 Pro में जबरदस्त बैटरी दी है जिसकी कैपेसिटी 7100 mAH की रहने वाली है। जिसको चार्ज करने के लिए 120 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलता है। जो स्मार्टफोन वह 50 मिनट में 15 मिनट पर 50% चार्ज कर देता है आज के समय रेडमी में सबसे बड़ी बैटरी रेडमी टर्बो 4 प्रो में दी गई है जो लंबे समय तक चलने के लिए बनाई गई है।
- 7100 mAh BatteryLarge
- 120W Fast charging
Also Read –
Infinix Note 50X 5G- कम प्राइस में 3 कैमरा सेटअप, 258 स्टोरेज और अमोलेद डिस्प्ले से साथ आने वाला फ़ोन

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम गणेश है. में प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ कंटेंट राइटर भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस khabarforu.com पर Online Paise Kamaye ने तरीके , Technology की जानकारी और Business ideas से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.