इस साल POCO मोबाइल ने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किये है । उसमे और एक स्मार्टफोन ऐड होने वाला है जिसको स्पेशल लिमिटेड एडिशन के साथ लॉन्च होने वाला है । जिसको Poco F6 Deadpool Limited Edition स्मार्टफ़ोन कहा जा रहा है इस मोबाइल से Deadpool के लवर्स के लिए अच्छी खबर है की उनको POCO फ्लैगशिप में Deadpool & Wolverine Limited Edition मोबाइल देखनेको मिलने वाला है ।
Poco F6 Deadpool Limited Edition Specification
Poco F6 Deadpool Limited Edition में 6.67 इंच का 1.5K resolution का AMOLED डिस्प्ले और 120 HZ का रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है । इस smartphone में Snapdragon का 8s Gen 3 SoC प्रोसेसर मिलने वाला है जिससे मोबाइल की वोर्किंग स्पीड में बढ़ोतरी होती है ।
कैमरा की बात करे तो रियर में 50MP और 8MP का कैमरा मिलने वाला है । और सेल्फी कैमरा की बात करे तो 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है Poco F6 Limited Edition में 5000mAH की बैटरी के साथ 90W फ़ास्ट चार्जर भी मिलने जा रहा है । जिससे मोबाइल जल्दी चार्ज होने में मदत करता है इस मोबाइल में 12GB राम के साथ 256 GB मिलने वाला है ।
Poco F6 Deadpool Limited Edition Display
Poco F6 Deadpool Limited Edition स्मार्टफोन में 1.5K का Amoled डिस्प्ले के साथ 68 Billion+ Colors मिलने वाले है इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus के साथ आने वाला है और इनबिल्ट फिंगर सेंसर भी मिलने वाला है ।
Poco F6 Deadpool Limited Edition Camera
Poco F6 Deadpool Limited Edition में रियर में दो कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का Ultrawide Camera मिलने वाला है । इन कैमरा के साथ अच्छे फ्यूचर भी मिलने वाले है शॉर्ट फिल्म, स्लो मोशन, टाइमलैप्स, मोशन ट्रैकिंग फोकस, ब्यूटीफाई के साथ पोर्ट्रेट मोड 10X ज़ूम जैसे फ्यूचर मिलने वाले है ।
इस स्केमार्टफोन कैमरा से 4k वीडियोस 60 fps के साथ निकालने का फंक्शन भी दिया है ।
फ्रंट कैमरा की बात करे तो इस मोबाइल में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।
Poco F6 Deadpool Limited Edition Price
पोको F6 लिमिटेड एडिशन मोबाइल की कीमत ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 37999 रुपये दिया गई है । लेकिन डिस्काउंट के साथ इस मोबाइल कम कीमत में भारत में जल्दी लॉन्च होने वाला है ।
Poco F6 Deadpool Limited Edition Launch Date
Poco ने ऑफिशियली कहा है की इस स्मार्टफोन को इस साल 7 अगस्त को भारतीय बाजार में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लॉन्च करने जा रहा है । आप जल्द ही इस मोबाइल को खरीद सकते हो ।
नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम गणेश है. में प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ कंटेंट राइटर भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस khabarforu.com पर Online Paise Kamaye ने तरीके , Technology की जानकारी और Business ideas से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.