4k Video Recording Phone – 15000 रुपए में सबसे बेस्ट 4k वीडियोस रिकॉर्डिंग फ़ोन  

अभी के समय स्मार्टफोन में 4k Video Recording Phone कैमरा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । हर मूवमेंट को कैप्चर करने के लिए कैमरा अहम भूमिका निभाता हैं।  स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी की बात करे तो महंगे मोबाइल में अच्छे कैमरा मिलता हैं।

इस लेख के माध्यम से जाएंगे कि 15000 की कीमत में मिलने वाले 4k विडियोज रिकॉर्डिंग फोन जो बेहतरी कैमरा क्वालिटी के साथ आते है।

Infinix Note 40 5G 4k Video Recording Phone

4k Video Recording Phone के इस लिस्ट में Infinx Note 40 5G स्मार्टफोन का नंबर आता है । जिसमें 108 मेगापिक्सल का तगड़ा कैमरा मिलता है जिससे 4k विडियोज निकल सकते है इस स्मार्टफोन में ट्रीपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है अल्ट्रा वाइल्ड एंजल कैमरा 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा मैक्रो फोटोग्राफी के लिए मिलता है ।

इस स्मार्टफोन से ली जाने वाले विडियोज 3840×2160 फ्रेम साइज का रहता है जिससे 30fps पर विडियोज निकाले जाते है।

Rear Camera 108 MP + 2 MP + 2 MP
Front Camera 32 MP
Display 6.78 inches
Processor MediaTek Dimensity 7020
RAM & Storage 8 GB RAM + 256 GB
Battery 5000 mAh
Infinix Note 40 5G स्पेसिफिकेशन

POCO X2 4k Video Recording Phone

15000 रूपए में मिलने वाले 4k Video Recording Phone के लिए सबसे अच्छा Poco X2 स्मार्टफोन बनाया गया है जो आपको 4k विडियोज 30fps पर निकालने में मदद करता है।

जिससे आप अपने विडियोज रिकॉर्डिंग कर सकते हो इस स्मार्टफोन में रियर क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं जिसमें 64 मेगापिक्सल का तगड़ा प्रायमरी कैमरा मिलता हैं। उशिके साथ मिलने 8 मेगापिक्सल का वाइल्ड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का टेलिफोटो और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है।

फ्रंट कैमरा डुअल कैमरा मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 20मेगापिक्सल का 2 मेगापिक्सल का मैक्रो फोटोग्राफी कैमरा मिलता हैं।

Rear Camera 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
Front Camera 20 MP + 2 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 730G
RAM & Storage 6 GB RAM + 64 GB
Display 6.67 inches
Battery 4500 mAh
POCO X2 स्पेसिफिकेशन

CMF Phone 1

Nothing का लेटेस्ट दमदार 4k विडियोज निकालने वाला CMF 1 स्मार्टफोन है। जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। इस का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो फोटोग्राफी कैमरा भी मिल जाता हैं। जिसका रिजॉल्यूशन 3840*2160 रहता है इस विडियोज को साइज रहने वाली है।

फ्रंट कैमरा भी तगड़ा दिया गया है जिसका 16 मेगापिक्सेल मिलता है।

Rear Camera 50 MP + 2 MP
Front Camera 16 MP
Display 6.67 inches
Processor MediaTek Dimensity 7300
RAM & Storage 6 GB RAM + 128 GB
8 GB RAM + 128 GB
Battery 5000 mAh
CMF Phone 1 स्पेसिफिकेशन

Moto G35

Moto G35 फ़ोन भी  4k वीडियोस रिकॉर्डिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन के कैमरा से  3840 x 2160 रेसोलुशन के वीडियोस निकाल सकते है जिसको 4k वीडियोस बोला जाता है

उसके फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का मिलने वाला है ।

Rear Camera 50 MP + 8 MP
Front Camera 16 MP
Processor Unisoc T760
RAM & Storage 4 GB RAM + 128 GB
Display 6.72 inches
Battery 5000 mAh
Moto G35 स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 11 SE

Redmi Note 11 SE फ़ोन में दमदार क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का रहने वाला है वही अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा 8 मेगापिक्सेल , 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा मिलने वाला है ।

इस स्मार्टफोन के कैमरा से 4k वीडियोस रिकॉर्डिंग अच्छे क्लेअरिटी के साथ ली जा सकती है कम कीमतों में सबसे तगड़े स्मार्टफोन माना जाता है ।

वही फ्रंट कैमरा की बात करे तो इस में 13 मेगापिक्सेल का जबरदस्त कैमरा मिलता है ।

Rear Camera 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
Front Camera 13 MP
Display 6.43 inches
Processor MediaTek Helio G95
RAM & Storage 6 GB RAM + 64 GB
Battery 5000 mAh
Redmi Note 11 SE स्पेसिफिकेशन

Sabse Slim Mobile – 2025 में  पांच सबसे स्लिम मोबाइल फोन 

4K 60fps Camera Phone – 25000 रुँपये में मिलने वाले सबसे तगड़े स्मार्टफोन

Leave a Comment